


15 अप्रैल की घटना CCTV में कैद होने का दावा
पीड़ित दुकान स्वामी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण चोरी करने की वारदात सामने आई है। सोने के आभूषण देखने के लिए दुकान में पहुंचे दो लोगों ने कई लाख रुपये मूल्य के आभूषणों पर ही हाथ साफ कर लिया। वारदात का पता लगने के बाद दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक 15 अप्रैल को रोडवेज के पास प्रकाश ज्वेलर्स के यहां कुछ लोग लेने आए थे। जेवरात देखने के दौरान उन्होंने करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिए। उनके जाने के बाद ज्वेलर्स राजू गुप्ता को चोरी का आभास हुआ, तो उन्होंने 16 अप्रैल को CCTV फुटेज चेक किए। इस दौरान दो लोग ज्वेलरी चुराते हुए दिखाई दिए। पीड़ित ने 20 अप्रैल को थाने में चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आभूषण विक्रेता राजू गुप्ता ने बताया कि चोरों ने 8 ग्राम सोने की चेन, एक जोड़ी बाली, दो ओम के पैंडिल, दो गणेश प्रतिमा चोरी कर लिया। बताया कि CCTV फुटेज में चोरी कर रहे दोनों युवक हैं।


