11 साल की बच्ची के हाथ का अस्थिरोग विशेषज्ञ ने रात 11.45 बजे किया ऑपरेशन
रात 12.36 बजे सर्जरी से हुआ शिशु जन्म
देवभूमि टुडे
चंपावत। पिछले कुछ महीनों से कई कारणों से सुर्खियों में रहने वाले चंपावत जिला अस्पताल ने 6-7 सितंबर की रात उम्दा काम किया है। पहले एक बच्ची के हाथ का ऑपरेशन हुआ और कुछ देर बाद एक गर्भवती महिला का सर्जरी के जरिए शिशु जन्म हुआ।
चंपावत से 17 किलोमीटर दूर धामीसौन गांव की गर्भवती महिला चंपा देवी (22) पत्नी संजय कुमार जोशी को 6 सितंबर रात को तेज प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने रात साढ़े 12 बजे सर्जरी कर प्रसव कराया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी महिला चिकित्सालय से चंपावत सबंद्ध गायनाकालॉजिस्ट डॉ. निशा रानी ने सर्जरी की। चंपावत जिला अस्पताल में फिलहाल स्थाई रूप से एक भी गायनाकालॉजिस्ट नहीं है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने दस-दस दिन के लिए वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ को अलग-अलग अस्पताल से संबद्ध किया है।
इससे पूर्व जिला अस्पताल में रात करीब 11.45 बजे फुलाराकोट की 11 साल की बच्ची अंकिता पुत्री घनश्याम सिंह की हाथ का अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पाठक ने इमरजेसी ऑपरेशन किया। यह बच्ची स्कूल में गिर गई थी। परीक्षण के बाद हाथ में फैक्चर के अलावा कई अन्य दिक्कतें भी थी। जिसे सर्जरी के जरिए दूर किया गया।