जेल भेजा, चंपावत जिले में 24 घटे के भीतर स्मैक पकडे़ जाने की 2 घटनाएं
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। 24 घंटे से कम समय में जिले में स्मैक बरामदगी की 2 वारदातें सामने आई हैं। मैदानी क्षेत्र बनबसा से उप्र के 4 लोगों से 840 ग्राम स्मैक बरामद हुई, तो अगले दिन लोहाघाट में स्मैक के साथ एक बाबा और एक व्यक्ति कानून की गिरफ्त में आया। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोहाघाट थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से 400 मीटर दूरी पर बलाई के पास चेकिंग के दौरान 2 लोगों के पास से 8.03 ग्राम स्मैक बरामद हुई। प्रेमनगर लोहाघाट के अजय मेहरा के पास से 4.54 ग्राम और मानेश्वर मंदिर के पुजारी बाबा रमन पुरी के पास से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक ये स्मैक बेचने और खुद के इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम की धारा 8, 21 व 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपित शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।