अवैध खनन करते 2 डंपर सीज किए
चंपावत जिले में 57 वाहनों का चालान
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से 39 किलोमीटर दूर चल्थी पुलिस चौकी के पास से बेधड़क हो रही खनन चोरी पर आखिरकार पुलिस की नींद अब खुल गई है। चल्थी की लधिया नदी में जेसीबी मशीन से हो रही खनन सामग्री चोरी को खनन विभाग द्वारा पकडऩे के दो दिन बाद पुलिस ने भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। चल्थी चौकी की पुलिस ने अवैध खनन करने वाले 2 डंपरों को पकड़ा है।
पुलिस के मीडिया ग्रुप के मुताबिक चल्थी पुलिस चौकी के प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो डंपरों (यूके 03 सीए 1889 और यूके 03 सीए 1990) को अवैध खनन करते दबोचा। दोनों डंपरों को सीज कर वैधानिक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उप जिला मजिस्ट्रेट को भेजी गई है। चंपावत जिले की पुलिस ने इसके अलावा 57 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया है। 25 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। खनन विभाग ने 26 नवंबर को चल्थी पुलिस चौकी के पास की लधिया नदी से जेसीबी मशीन से अवैध रूप से रात के वक्त खनन करते 2 ट्रकों को पकड़ा था। डिजिटल मीडिया में खबरों के प्रमुखता से आने के बाद अब पुलिस विभाग सक्रिय हुआ है।