हादसे-दर-हादसे…सुबह जीप लुढ़की शाम को बाइक रपटी

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास बाइक रपटने से दो श्रद्धालु जख्मी
22 जून की सुबह पिकअप के खाई में लुढ़कने से चालक की मौत हुई थी
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 22 जून को महज 13 घंटों में दो हादसे हुए। दोनों दुर्घटनाओं में एक की मौत और तीन लोग घायल हो गए। शाम करीब 7 बजे एनएच पर सूखीढांग के पास बाइक रपटने से दो बाइक सवार श्रद्धालु चोटिल हो गए। घायलों को टनकपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
एनएच पर स्वांला के पास शनिवार सुबह 6 बजे मुर्गियों को नानकमत्ता से लोहाघाट जा रही एक पिकअप जीप खाई में लुढ़कने से चालक की मौत हो गई। जबकि जीप मालिक बुरी तरह चोटिल हो गया था। शाम होते होते रीठा साहिब तीर्थयात्रा पर गए दो बाइक सवारों की बाइक चंपावत से 51 किलोमीटर दूर सूखीढांग के पास रपट गई। तेज गति से रपटी बाइक से दोनों (मंजीत सिंह (27) पुत्र प्रकाश सिंह खटीमा मझोला और सन्नी देवल (28) पुत्र अशोक सिंह दियूरी खटीमा) सवार बुरी तरह घायल हो गए। चोटिलों को आपात सेवा 108 सेवा की एंबुलेंस से टनकपुर ले जाया गया। इलाज के बाद हालत में सुधार बताया गया है।

error: Content is protected !!