स्वर्णिम मुक्के…चंपावत के 2 मुक्केबाजों ने दिल्ली में चलाए दमदार मुक्के

दिल्ली में हुई 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी मुक्केबाजी प्रतियोगिता
चंपावत जिले के अनुज महर ने सोना और हर्षित थापा ने कांसा जीता
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। दिल्ली में हुई 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी मुक्केबाजी प्रतियोगिता (अंडर-17) में चंपावत जिले ने दमदार प्रदर्शन किया। 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता में चंपावत जिले के 2 मुक्केबाजों ने पदक जीते। प्रतियोगिता में 4 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
टनकपुर स्टेडियम के मुक्केबाजी प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर ने बताया कि टनकपुर मुक्केबाजी हॉस्टल के 4 बालकों ने राष्ट्रीय विद्यालयी मुक्केबाजी प्रतियोगिता (अंडर-17) में हिस्सा लिया था। इनमें से 2 खिलाड़ियों ने पदक जीते। 60 किलोग्राम वर्ग में अनुज महर ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि 75 किलोग्राम वर्ग में हर्षित थापा ने कांस्य पदक हासिल किया। 2 अन्य मुक्केबाज अर्जुन सिंह और पवन दानू ने प्रतियोगिता में भले ही पदक न जीते हो, लेकिन उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। चंपावत जिले के मुक्केबाजों के शानदार प्रदर्शन पर डीएम नवनीत पांडे, सीडीओ संजय कुमार सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, टनकपुर स्टेडियम के प्रभारी मुकेश शर्मा, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, सूरज पांडे, सेवानिवृत्त उप जिला क्रीडाधिकारी जगजीवन मेहता, चंपावत जिला मुक्केबाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक छतवाल, महासचिव विकास राय, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, दीपक शारदा, नवीन चौहान, आनंद सिंह मेहरा, ललित मोहन भट्ट, रचित वल्दिया आदि ने खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई है।

स्वर्ण पदक विजेता अनुज महर व कांस्य पदक विजेता हर्षित थापा।
error: Content is protected !!