नेपाल से मवेशी ला रहे 2 आरोपी SSB की गिरफ्त में

SSB जवानों ने गढ़ीगोठ चेकपोस्ट से 3 भैंस व 1 बछड़ा ले जा रहे 2 आरोपियों को पकड़ा, पशुओं के पारगमन करने के वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित SSB (सशस्त्र सीमा बल) 57वीं वाहिनी के जवानों ने गढ़ीगोठ चेकपोस्ट पर पशुओं के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पशु तस्करों के आने की सूचना पर कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार के नेतृत्व में जवानों ने चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहन (UK 06, CA 0120) को रोककर तलाशी ली, तो उसमें तीन भैंसें एवं एक गाय का बछड़ा ठूंसे हुए थे। इन पशुओं को अवैध रूप से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम नफीस अहमद तथा साथी का नाम राजा बताया। इन पशुओं को नेपाल से खटीमा ले जा रहे थे। SSB के कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि दोनों के पास पशुओं के पारगमन करने के वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। पशु तस्करी के शक में वाहन व पशुओं को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए बनबसा पुलिस को सौंप दिया गया है। अभियान में निरीक्षक मुन्नी बाई, सहायक उप निरीक्षक एमएच रहमान, मुख्य आरक्षी संदीप, आरक्षी कमल सिंह, अल्ताफ हुसैन, मुकेश, अमित आदि जवान शामिल थे।


error: Content is protected !!