नशे के खिलाफ…4.72 ग्राम स्मैक संग 2 आरोपी गिरफ्तार

बनबसा से बरामद हुई स्मैक
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में बनबसा क्षेत्र से 4.72 ग्राम स्मैक संग 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार जनपद चंपावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए सभी थानों को निर्देशित किया गया है।
11 दिसंबर को बनबसा क्षेत्रांतर्गत खटीमा रोड क्षेत्र से बाइक (UK03C/7019) में 2 अभियुक्तों को 4.72 ग्राम स्मैक ले जाते गिरफ्तार किया गया। पवन कुमार (30) निवासी घसियारामंडी, टनकपुर और करन कुमार ( 25) निवासी बोरागोठ, टनकपुर के खिलाफ थाना बनबसा में NDPS की धारा 8/21/60 में दर्ज किया गया। बनबसा के उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी जगवीर सिंह, आरक्षी जगदीश कन्याल और पवन वर्मा शामिल थे।

error: Content is protected !!