2.50 क्विंटल लोहा सामग्री चोरी…4 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

चंपावत कोतवाली पुलिस की कामयाबी, चोरी के आरोप में पीलीभीत निवासी सोनू खान मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत में लडवाल स्टेट में निर्माणाधीन स्कूल में हुई चोरी का पुलिस ने महज 4 घंटे में खुलासा कर दिया है। अशोक सिंह लडवाल ने 27 अदद लोहे की सरिया के छल्ले, 35 अदद लोहे की रोड और 3 अदद लोहे की गैंती (लगभग 2.50 क्विंटल लोहा सामग्री) चोरी होने की 8 सितंबर को कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने महज 4 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। चोरी के आरोप में सोनू खान (28) निवासी बरखेड़ा पीलीभीत, हाल निवासी शांत बाजार भट्टी वाली गली चंपावत को मय चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित पांडेय के नेतृत्व में चोरी का खुलासा करने वाली टीम में अवर उप निरीक्षक प्रदीप जोशी, कांस्टेबल किशोर सिंह और पंकज पांडेय शामिल थे।

error: Content is protected !!