1999 रुपये में दून से अमृतसर का हवाई सफर…सीएम धामी ने किया हवाई सफर का आगाज

देहरादून-अमृतसर और देहरादून-अयोध्या सेवा शुरू
जल्द शुरू होगी देहरादून-वाराणसी सेवा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून से नए हवाई मार्गों पर सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छह मार्च को इन हवाई सेवाओं का श्रीगणेश किया। जौलीग्रांट हवाई अड्डे से देहरादनू-अयोध्या और देहरादून से अमृतसर फ्लाइट का शुभारंभ किया गया। इन तीनों हवाई सेवा का किराया 1999 रुपये निर्धारित किया गया है।
फ्लाइट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से तीर्थ यात्रियों और अन्य कार्यों के लिए अयोध्या, अमृतसर की आवाजाही सुगम होगी। इसके अलावा पंतनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लिए भी फ्लाइट शुरू की जा रही है। इन हवाई सेवाओं से उत्तराखंड के तीन और शहरों से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। ये हवाई सेवाएं एलाइंस एयर संचालित कर रहा है। शुभारंभ मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अनीता मंमगाई, एयरलाइंस के अधिकारी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!