

आबकारी विभाग की कार्रवाई में 19.11 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद
देवभूमि टुडे
चंपावत। आबकारी विभाग ने दो जगहों से अवैध शराब बरामद की है। त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त व डीएम के निर्देश पर की गई कार्रवाई में इन दोनों मामलों में विभाग ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल शाह ने बताया कि आज 10 जुलाई को चंपावत व टनकपुर क्षेत्र से 19.11 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की गई। पहले मामले में चंपावत क्षेत्र से 9.36 बल्क लीटर देशी शराब और एक अन्य मामले में 9.75 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की गई। जिला आबकारी अधिकारी शाह ने बताया कि अवैध मदिरा की तस्करी, संचरण, भंडारण, बेचने या दूसरे राज्यों से आ रही अवैध मदिरा पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए औचक चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

