सीमांकन व सर्वे के बाद शुरू होगा टनकपुर के शारदा क्षेत्र से खनन
भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान टीम कर रही है खनन क्षेत्र का मुआयना
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम खनन क्षेत्र में सीमांकन के लिए 180 पिलर बनाए जाएंगे। वन विभाग के हल्द्वानी डिवीजन के अंतर्गत आने वाले शारदा रेंज ने इसके टेंडर भी जारी कर दिए हैं। विभाग ने ठेकेदार को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वन निगम ने खनन क्षेत्र में चलने वाले वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वर्तमान में शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम में नदी का जल स्तर काफी कम हो गया है। जिससे खनन कार्य करने की किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं आएंगी। पिछले वर्ष खनन क्षेत्र में 600 से अधिक वाहनों के लिए खनन निकासी के रजिस्ट्रेशन किए गए थे। खनन निकासी के लिए शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम में तौल के लिए पिछले साल 5 (बैराज मार्ग पर 3 कांटे व कालाझाला में 2) कांटे लगाए गए थे। लेकिन वन निगम इस वर्ष कालाझाला में लगे दोनों कांटों को हटाकर बैराज मार्ग में लगाएगा। वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि सीमांकन के लिए शीघ्र पिलरों का काम शुरू किया जाएगा। खनन क्षेत्र में शीघ्र कर्मचारियों की तैनाती कर दी जाएगी।
शुक्रवार को देहरादून से आई IISWC (भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान) ने खनन क्षेत्र में खनन सामग्री की मात्रा के लिए सर्वे का कार्य शुरू किया। तीन दिन तक चलने वाले सर्वे कार्य में खनन का लक्ष्य तय किया जाएगा। जिसके बाद सीमांकन व सर्वे करने के बाद वन विभाग वन निगम की ओर से खनन कार्य शुरू कर दिया जाएगा।