30 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप जीप में 4 घायल, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के कुकदूर क्षेत्र में हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के तहत कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपनी में सोमवार दोपहर 12 बजे पिकअप जीप 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। पिकअप में बैठे लोग ग्राम सेमहारा (कुई) के रहने वाले हैं, जो कि तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। इस जीप में 25 मजदूर तेंदुपत्ता तोड़ कर लौट रहे थे। हादसे में 17 महिलाएं और एक पुरुष मजदूर की मौत हो गई। जबकि चार मजदूर घायल हैं।
जिस सड़क में यह हादसा हुआ है, वह कुई से होते हुए नेऊर और रुकमीदादर को जोड़ती है। घटना स्थल सुदुर वनांचल व पहाड़ी क्षेत्र में आता है। यहां पर मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं करता है। एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक थाना कुकदूर क्षेत्र के ग्राम बाहपानी के पास पिकअप जीप खाई में गिरी है। घटना स्थल कुकदूर तहसील मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर है। जीप में सवार 25 लोग तेंदुपत्ता तोड़ कर लौट रहे थे। तभी जीप 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस बचाव व राहत कार्य में जुटी है।
हादसे पर सीएम विष्णुदेव साई ने दुख जताते हुए मृत मजदूरों के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर मुमकिन मदद देने का आश्वासन दिया है। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज का प्रबंध करने को कहा है।
इन लोगों ने गंवाई हादसे में जानः
मीराबाई, टीकू बाई, सिरदारी, जनियाबाई, मुंगिया बाई, झंगलो बाई, सियाबाई, किरण, पटोरीन बाई, धनैया बाई, शांति बाई, प्यारी बाई, सोनम बाई, बिस्मत बाई, लीलाबाई, परसदिया बाई, भारती औलायि और सूक्ति बाई।
ये हुए घायलः
मुन्नी बाई, धानबाई, ममता, गुलाब सिंह।