
देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर DM मनीष कुमार ने एकता की शपथ दिलाई 
देवभूमि टुडे 
चंपावत। देश के पहले गृह मंत्री पहले उप प्रधान मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज 31 अक्टूबर को चंपावत में एकता दौड़ (Run For Unity) हुई। रोडवेज स्टेशन से पुलिस लाइन तक हुई दौड़ में जन प्रतिनिधियों के साथ ही पुलिस, सेना के अधिकारी-जवानों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। कहा गया कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों के एकीकरण में निर्णायक भूमिका निमा को देश की एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोया था। 
DM मनीष कुमार ने एकता दिवस पर शपथ दिलाई। कार्यक्रम में SP अजय गणपति, SDM अनुराग आर्य, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ नेता एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय, BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया, सभासद प्रेमा चिलकोटी, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश पांडेय, कैलाश अधिकारी, भाजपा नगर मंडल महामंत्री नंदन तड़ागी, जनार्दन चिलकोटी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ललित देउपा, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, पारस महर सहित कई जन प्रतिनिधि और पुलिस, सेना, ITBP,  SSB के जवान और विद्या मंदिर के स्कूली बच्चे आदि मौजूद थे।







 
				