पंचेश्वर एंगलिंग मीट में 15 एंगलर्स आए…महाशीर मछली के संरक्षण को जागरूक भी किया

डीएम ने किया समापन
एंगलिंग देगा पंचेश्वर को अंतर्राष्ट्रीय पहचान: डीएम नवनीत पांडे
देवभूमि टुडे
चंपावत/पंचेश्वर। पंचेश्वर में अंतरराष्ट्रीय एंगलिंग मीट संपन्न हुई। डीएम नवनीत पांडे ने मीट का समापन किया। कहा कि पंचेश्वर को प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एंगलिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
मत्स्य विभाग एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में 4 अप्रैल से शुरू इस आयोजन में देश-विदेश से कुल 15 एंगलर्स ने हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान एंगलिंग गतिविधियों के संचालन के लिए मार्शल की व्यवस्था पंचेश्वर महाशीर मत्स्य समिति ने की थी। मत्स्य आखेट में एंगलर्स ने महाकाली नदी से महाशीर मछली पकड़कर उसका वजन, लंबाई आदि का मापन करने के बाद वापस नदी में छोड़ दिया। जिला मत्स्य अधिकारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने बताया कि एंगलिंग मीट के जरिए विलुप्त हो रही महाशीर मछली के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि पंचेश्वर क्षेत्र को एक उभरते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतिभागियों ने पंचेश्वर को एंगलिंग के लिए शानदार जगह बताया।

error: Content is protected !!