

चंपावत जिले के सभी आठों थानों में चलाए गए अभियान में 86 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। अजनबियों और बाहरी लोगों का पुलिस ने सत्यापन किया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि जिले के सभी आठों थानों में चलाए गए अभियान के दौरान 86 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन नहीं कराने पर 12 लोगों का चालान किया गया। सत्यापन नहीं कराने पर दो लोगों का पुलिस एक्ट की धारा 83 के अंतर्गत 20 हजार रुपये का कोर्ट चालान और 10 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत ढाई हजार रुपये का चालान किया गया। सभी पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि यदि उनके क्षेत्र में बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई देता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। SP अजय गणपति ने बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, रेहड़ी, फल-ठेली लगाने वाले व्यक्तियों, मजदूरों आदि का 15 दिनों तक सत्यापन अभियान चलाने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।
इन थानों-कोतवाली में हुआ सत्यापन:
1.थाना बनबसा: 15 व्यक्तियों का सत्यापन, धारा 83 पुलिस अधिनियम – 01, धारा 81 पुलिस अधिनियम -5 चालान
2.कोतवाली टनकपुर: 22 व्यक्तियों का सत्यापन, धारा 81 पुलिस अधिनियम – 4 चालान
3.कोतवाली चंपावत: उप निरीक्षक ललित पांडेय के नेतृत्व में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाते हुए 25 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
4.थाना तामली: सत्यापन -4
5.कोतवाली पंचेश्वर: सत्यापन -10
6.थाना लोहाघाट: धारा 83 पुलिस अधिनियम-1 चालान
7.थाना पाटी: 4 व्यक्तियों का सत्यापन, धारा 81 पुलिस अधिनियम -1 चालान
8.थाना रीठा साहिब: सत्यापन 6






