पहली से सात जून तक चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के 112
भीषण गर्मी के मद्देनजर डीएम ने जारी किए आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। आसमानी गर्मी के चलते चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र पहली जून से बंद रहेंगे। सात जून तक इन केंद्रों में अवकाश रहेगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे ने 31 मई को ये आदेश जारी किए। छुट्टी के दौरान छोटे बच्चों की छुट्टी रहेगी, लेकिन इन केंद्रों की कार्यकत्रियों को केंद्र आ विभागीय कार्य करने होंगे।
टनकपुर और बनबसा में मई के अंतिम सप्ताह में औसतन तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रहा। भीषण गर्मी के अलावा बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों की खासकर छोटे बच्चों की परेशानी बड़ी। अत्यधिक गर्मी की वजह से कई बच्चों की तबीयत भी खराब हुई। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मैदानी क्षेत्रों के केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यक्र्रम अधिकारी आरपी बिष्ट ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के अनुपालन में चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा के 112 आंगबनाड़ी केंद्र एक से सात जून तक बंद रहेंगे। अलबत्ता आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ड्यूटी पर तैनात रहना होगा।