चंपावत जिले में 111 अधिकारियों-कर्मियों ने दिए VOTE

18 अप्रैल तक हो सकेगा पोस्टल बैलेट

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत जिले में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों ने दूसरे दिन सोमवार को 111 लोगों ने पोस्टल बैलट से मतदान किया। इसमें विधानसभा क्षेत्र चंपावत में 91 तथा लोहाघाट सीट में 20 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिले में अब तक दो दिनों में 154 अधिकारियों और कर्मचारियों ने वोट दिए हैं। शेष छूटे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 16 अप्रैल को संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में करेंगे। इसके बाद भी छूटे मतदाता अपने मताधिकार 17 व 18 अप्रैल को चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में बने पोस्टल बैलेट केंद्र में कर सकेंगे। जिले की दोनों विधानसभा लोहाघाट एवं चंपावत में एक-एक फेसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं।

error: Content is protected !!