हर मानव के लिए शुभ है शिवकथा…कफलांग में 11 दिनी धार्मिक अनुष्ठान का श्रीगणेश

कपलेश्वर महादेव मंदिर में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण शुरू, 1 अगस्त को शिव महापुराण की पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत के कफलांग के कपलेश्वर महादेव मंदिर में 22 जुलाई से शिव महापुराण शुरू हो गया है। कथावाचक व्यास श्री बुद्धि बल्लभ पुनेठा ने कहा कि शिव महापुराण का श्रवण हर मानव के लिए कल्याणकारी है। इससे पूर्व पहले दिन सोमवार को श्रीगणेश कलश यात्रा से हुआ। कफलांग से चंपावत तक महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली।

हर दिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पूजा-अर्चना, दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक शिव कथा और इसके बाद शाम 5 बजे आरती व प्रसाद वितरण होगा। शिव महापुराण की पूर्णाहुति एवं भंडारा 1 अगस्त को होगा। शिशपाल रावत जजमान होंगे। आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, कारोबारी दिनेश जोशी, मोहन जोशी, विष्णु जोशी, प्रकाश जैशी, नवीन जोशी, तारा सिंह, मनोज पुनेठा, योगेश पुनेठा, पूरन चंद्र जोशी, शंकर दत्त जोशी आदि हाथ बंटा रहे हैं।

error: Content is protected !!