YOGA FOR SELF & SOCIETY हर ओर बही योग की गंगा….चहुं ओर योग, योग साधक और योगासन

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चंपावत जिले के गोरलचौड़ मैदान में हुए योग कार्यक्रम में एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर। हर तरफ योग और योगी ही योगी, विभिन्न आसन, मुद्राएं और योग क्रियाएं। 21 जून को ये नजारा चंपावत जिले के मुख्यालय से लेकर हर छोटी-बड़ी जगह नजर आया। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा फॉर सेल्फ एंड सोसायटी की थीम पर मुख्य कार्यक्रम चंपावत के गोरलदेव मैदान में हुआ। जहां एक हजार से अधिक किशोरों, युवाओं, अधेड़ उम्र से लेकर बुजुर्गों तक ने योग साधना की। इससे पूर्व योग दिवस का श्रीगणेश जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और डीएम नवनीत पांडे ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। अध्यक्ष ने कहा कि योग माने निरोग। निरोगी काया और स्वस्थ मस्तिष्क सहज तरीके से नियमित रूप से यौगिक क्रियाओं को कर हासिल किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से योग को दिनचर्या और जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की।
डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि योग के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए दुनियाभर में योग नई पहचान बना रहा है। भारतीय ऋषि परंपरा के इस अमूल्य उपहार के जरिए शारीरिक और मानसिक ही नहीं आध्यात्मिक उन्नति भी संभव है। योगाभ्यास से पहले लोहाघाट के कुमाऊं लोक संस्कृति कला दर्पण के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आयुर्वेदिक विभाग और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के योग विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित योग शिविर में हर आयु वर्ग के लोगों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया।
चंपावत जिला न्यायायलय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में योग की खूबियों की जानकारी दी गई। जिला जज अनुज कुमार संगल ने कहा कि योग से रोगों से मुक्ति मिलने के साथ ही हर व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से सेहतमंद रह सकता है। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता और अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नियुक्त पैनल अधिवक्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में योग दिवस पर कैंप लगाकर लोगों को योग की जानकारी दी।
चंपावत के गांव सूखीढांग में पीएलवी प्रकाश जोशी शूल और पंडित केदार दत्त जोशी ने नियमित योग के लाभ बताते हुए योगासान का प्रदर्शन किया। यहां आचार्य बसंत बल्लभ उपाध्याय, उमेश जोशी, राकेश जोशी, मथुरी देवी, आशा, सावित्राी, गंगा, कमला, महिमा, मीनाक्षी, सावित्री, पार्वती देवी आदि मौजूद थे।
इन पांच योग विशेषज्ञों का हुआ सम्मान:
चंपावत के सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी लोकमणि पंत, चंपावत के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी, लोहाघाट के योग अनुदेशक विजय देउपा, लोहाघाट की सोनिया आर्या और सबसे कम उम्र की तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता लोहाघाट की सांभवी मुरारी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम संग हुई क्विज प्रतियोगिता:
चंपावत। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पिथौरागढ़ की ओर से चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में योग से संबंधित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही योग प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गोपाल सिंह ने निरोगी रहने के लिए योग को अपनाने की अपील की। अतिथियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के 10 विजेताओं को पुरस्कार दिए।
योग में शामिल हुए ये अधिकारी व प्रतिनिधि:
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, एडवोकेट शंकर दत्त पांडे, श्याम नारायण पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह,सीएमओ डा. केके अग्रवाल, एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर बीएस बिष्ट, चंपावत परिसर के नोडल अधिकारी व योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट, प्राचार्य चंद्र राम, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गोसाई आदि।
मन और शरीर की सेहत का मूलमंत्र है योग: एसएसबी डीआईजी
एसएसबी क्षेत्रीय मुख्यालय अल्मोड़ा के उप महानिरीक्षक डीएन भोम्बे के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय चंपावत और सीमा चौकी कलढुंगा सहित विभिन्न स्थानों में योग शिविर लगाया गया। डीआईजी ने योग की उपयोगिता बताते हुए एसएसबी कर्मियों से नियमित योग करने को कहा। कहा कि योग के जरिए मन और शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में योग प्रशिक्षक मुख्य आरक्षी नरेंद्र सिंह और भीम प्रसाद ने योग का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट हेमंत कुमार, नितिन कुमार सिंह, डॉ. घनश्याम पटेल, सहायक कमांडेंट संजय कुमार, उप निरीक्षक अजित सिंह, सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार नाथ सहित तमाम जवान मौजूद थे।
टनकपुर व लोहाघाट में योग प्रदर्शन:
जीवन शैली का हिस्सा है योग: डॉ. देवीदत्त जोशी

टनकपुर/लोहाघाट। नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के तत्वाधान में टनकपुर के नवयोग ग्राम में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कर योग दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता सूर्योदय सेवा समिति के संरक्षक डॉ. देवीदत्त जोशी ने कहा कि योग हमारी जीवन शैली का अंग है। इसके अनुपालन से हर कोई स्वस्थ्य और खुश रह सकता है। कार्यक्रम में न्यूरोथिरेपिस्ट नवजीत जोशी, सुनील कुमार वाष्र्णेय, विदुषी त्यागी, मोहन चंद्र जोशी, बबीता जोशी, दिशा मेहता, मंजू, परशुराम राणा, पुष्कर सिंह, निकिता गड़कोटी सहित बड़ी संख्या में योग साधक मौजूद थे। टनकपुर के नेहरू पार्क में भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित योग शिविर में योग प्रशिक्षक संजीव कुमार आर्य ने योग कराया। टनकपुर स्टेडियम में एसडीएम आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, एसएसआई बीएस बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया। इसके अलावा शारदा घाट, अंबेडकर पार्क, गांधी मैदान सहित तमाम जगहों में योग शिविरों का आयोजन कर सामूहिक रूप से योग अभ्यास कराया गया। ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, मुक्केबाजी प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया, दीपा देवी, अतुल शारदा आदि मौजूद थे।
लोहाघाट के राजकीय पॉलीटेक्रिक में प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ के दिशा निर्देशन में योग के कार्यक्रम हुए। हनुमान मंदिर में योग प्रशिक्षिका हीरा मुरारी के नेतृत्व में महिलाओं ने योग किया। योग शिक्षिका शांभवी मुरारी, गीतांजलि, किरन पुनेठा, माया, प्रभा आदि मौजूद थे। सी-एकेडमी में प्रबंधक कविराज मौनी के दिशा निर्देशन पर नौनिहालों ने योगाभ्यास किया। प्रधानाचार्य प्रमोद गहतोड़ी, ममता मौनी, पवन कुमार, चंपा गहतोड़ी आदि मौजूद थे। आइटीबीपी में कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत और हावा चीफ मनोरमा रावत के दिशा निर्देशन में हिमवीरों ने योग किया। पीजी कालेज में प्राचार्या डॉ. संगीता गुप्ता के नेतृत्व में योग प्रशिक्षिका बीना जोशी ने योग करवाया। यहां नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. सुमन पांडेय, मीना ढेक, नवीन राय, रितिक ढेक आदि मौजूद थे। सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह बोहरा के नेतृत्व में नौनिहालों ने योग किया। इस मौके पर नेहा धौनी, पुष्पा कलौनी, रेखा कलौनी आदि मौजूद थे। शिशु मंदिर पाटन, विवेकानंद इंटर कालेज पाटी में भी बच्चों के साथ सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया।

error: Content is protected !!