


अंतर विद्यालयी डांस और कला प्रतियोगिता हुई
प्रधानाचार्या ज्योति चंद ने विद्यालय की 10 वर्ष की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के नंदा कान्वेंट इंटर कॉलेज का 10वां स्थापना दिवस 10 अप्रैल को उल्लास से मना। शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक जानकी खर्कवाल, प्रधानाचार्या ज्योति चंद एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने बैलून राइजिंग सेरेमनी और दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र- छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्या ज्योति चंद ने विद्यालय की दस वर्ष की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। इस उपलक्ष्य पर विज्ञान प्रदर्शनी और अलंकरण समारोह का भी आयोजन किया गया। छात्र परिषद के विद्यार्थियों को कर्तव्यों के निर्वहन के लिए शपथ दिलाई गई। अंतर विद्यालय डांस प्रतियोगिता और कला प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। इस मौके पर जगदीश चंद्र भट्ट, त्रिलोक जोशी, रोहिताश अग्रवाल, डॉ. प्रभा जोशी, नारी सेवा संस्थान की अध्यक्ष बीना अग्रवाल, लीला तिवारी, भावना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


