5 केंद्रों में 1000 अभ्यर्थी 18 अगस्त को देंगे LT शिक्षक की परीक्षा

चंपावत जिले के परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू, नकलविहीन परीक्षा के पुख्ता इंतजामात का दावा
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित LT (Licentiates Teacher) की परीक्षा 18 अगस्त को होगी। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि इन परीक्षाओं में चंपावत जिले के 1000 अभ्यर्थी 5 परीक्षा केंद्रों में इम्तिहान देंगे। जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडेय ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेषाधा (BNS की धारा 163) लगाई गई है।
चंपावत GGIC में 266, GIC में 193, मल्लिकार्जुन इंटर कॉलेज में 136, उदयन इंटरनेशनल स्कूल में 170 और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जूप चंपावत में 235 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने ड्यूटी में लगाए गए सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया।

error: Content is protected !!