
टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला और संतोला के पास बंद
पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क भी बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। भारी बारिश और मलबे से चंपावत जिले की 10 सड़कों पर वाहनों का आवागमन थम गया है। स्वांला और संतोला के पास मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। पूर्णागिरि धाम को जाने वाले टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ राज्य राजमार्ग सहित चंपावत जिले की कुल 10 सड़कें बंद हैं। प्रशासन ने इन सभी सड़कों को खोलने के लिए मशीने लगाई है। अलबत्ता कई जगह भारी बारिश की वजह से कम पर असर पड़ रहा है।
चंपावत जिले में सुबह 8 बजे तक बारिश का आंकड़ा: (मिलीमीटर) चंपावत:68, लोहाघाट:36, पाटी:30, टनकपुर:48.80 और बनबसा:70






