पानी के लिए 10 लोगों ने बिछा दी अवैध पाइप लाइन

लोहाघाट नगर के लिए बनी फोर्ती गधेरे के पास से 10 लोगों ने बिछा डाली लाइन
लाइन बिछने से शहर की पेयजल आपूर्ति में आई कमी
जल संस्थान ने दो दिन के भीतर लाइन नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट नगर के लिए फोर्ती के टंकी खोला गधेरे से बनी पेयजल योजना के पास से कुछ लोगों ने अवैध रूप से पाइप लाइन बिछा डाली। जानकारी लगने पर जल संस्थान ने दो दिन के भीतर पाइप लाइनों को हटाने की हिदायत दी है। पाइप लाइन न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि फोर्ती के टंकी खोला गधेरे से काफी समय पूर्व लोहाघाट नगर के लिए पेयजल योजना का निर्माण किया गया था। योजना के पास से 10 लोगों ने अवैध रूप से अपनी पाइप लाइन बिछा दी। बिना अनुमति पाइप लाइन बिछान से नगर की पेयजल योजना में रोजाना 25 हजार लीटर पानी की कमी हो गई है । सहायक अभियंता ने दो दिन के भीतर अवैध रूप से बिछाई गई पाइप लाइन को स्वयं हटाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ पाइप भी जब्त करने की चेतावनी दी गई है।

error: Content is protected !!