देहरादून में आदर्श चंपावत के तहत सीएम ने किया अभियान का आगाज
CSR से PITCUL, ONGC बनाएंगे केंद्रों को SMART
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के 681 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 10 केंद्र स्मार्ट केंद्र बनाए जाएंगे। ये काम सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक सहभागिता) से कराया जाएगा। पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) सीएसआर से इन केंद्रों को बनाएंगी। 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून कैंप कार्यालय में आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के अभियान की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 13 जिलों में स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे। स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की सुविधा के लिए वाटर आरओ, वाल फैन, एलईडी, खिलौने, मैट, दीवारों पर चित्र और अन्य कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। इस मौके पर संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट, के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्या, पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी, अपर सचिव मनमोहन मैनाली, मानव सेवा समाज के कार्यक्रम अधिकारी आशीष गिरि आदि मौजूद थे।