
आबकारी विभाग की कार्रवाई में 10 लीटर अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। आबकारी विभाग ने चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा के पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की है। अलबत्ता आरोपी भागने में सफल रहा। विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।
जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल शाह ने बताया कि आज 13 जुलाई को बनबसा चंदनी गांव में हुड्डी नदी के पास के जंगल में विभाग द्वारा की गई छापामारी में 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। एक प्लास्टिक कट्टे में जर्किन में यह शराब बरामद हुई। विभाग के मुताबिक टीम को देखकर आरोपी शराब का जर्किन छोड़ फरार हो गया। आबकारी विभाग की टीम में अपर उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा, राजीव चंद्र शामिल थे। इस माह विभाग ने जिले में चार स्थानों से 38 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की है। जिला आबकारी अधिकारी शाह का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। अवैध मदिरा की तस्करी, संचरण, भंडारण, बेचने या दूसरे राज्यों से आ रही अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने के लिए औचक चेकिंग अभियान जारी रहेगा।


