आरोपी हिमांशु शर्मा उर्फ तोता के खिलाफ जारी किया गया था गैर जमानती वारंट
लोहाघाट से चोरी का है आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र में चोरी के एक आरोप 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस और एसओजी की टीम ने टनकपुर से दबोचा गया। आरोपी के खिलाफ NBW (गैर जमानती वारंट) जारी किया गया था।
पिछले साल 4 दिसंबर को संदीप कुमार निवासी लोहाघाट का कीमती सामान (चांदी के जेवर) नगर पालिका बारातघर में सुरक्षित रखे गए थे। आरोप है कि ये सामान टनकपुर के शारदा चुंगी हिमांशु शर्मा उर्फ तोता (स्थायी निवासी ग्राम दियोहना, थाना दियोरियाकला पीलीभीत) ने चुराए। तोता चंपावत और लोहाघाट में टैंट हाउस में मजदूरी करता था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उप निरीक्षक कुंदन सिंह बोहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई बार सुरागरसी-पतारसी करने के बाद अभियुक्त के घर में दबिश दी गई, तो आरोपी घर पर नहीं पाया गया। आरोपी हिमांशु शर्मा पहचान छुपा कर लगातार फरार चल रहा था। हत्थे नहीं चढऩे पर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार आरोपी को वांछित घोषित किया गया। लेकिन फिर भी पकड़ में नहीं आने पर इस साल 5 अक्टूबर को 10 हजार रुपये अदालत ने का इनाम घोषित किया गया। आरोपी के खिलाफ अदालत ने NBW जारी किया गया। पुलिस टीम की कार्रवाई के बाद लोहाघाट पुलिस ने एसओजी चंपावत की मदद से 25 नवंबर को आरोपी हिमांशु शर्मा उर्फ तोता को बिचई तिराहे के नजदीक गिरफ्तार किया। लोहाघाट के थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, दरोगा कुंदन सिंह बोरा, हेड कांस्टेबल हेमंत लुंठी, कांस्टेबल नवल किशोर, विनोद जोशी शामिल थे।