हादसे में मृत किशोर साइकिल सवार का पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार

टक्कर मारने वाले बाइक चालक पर मुकदमा, टनकपुर के ककरालीगेट कार्की फार्म के पास टक्कर में 22 फरवरी को हुई थी साइकिल सवार किशोर की मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के ककरालीगेट कार्की फार्म के पास साइकिल सवार किशोर को बाइक से टक्कर मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार की हायर सेंटर ले जाते वक्त 22 फरवरी की शाम मौत हो गई थी।
छात्र की मां नीलम शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक आगरा निवासी रविंद्र सिंह के खिलाफ BNS की धारा 106 (1), 281 के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। टनकपुर थाने के प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार को ककरालीगेट के पास खेतखेड़ा निवासी 12 वर्षीय किशोर संजय शर्मा पुत्र लीलाधर शर्मा को बाइक चालक ने ककरालीगेट के पास टक्कर मार दी थी। किशोर साइकिल से घर की ओर जा रहा था। उप जिला अस्पताल टनकपुर में प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी साइकिल सवार को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन खटीमा के पास समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। 23 फरवरी को पोस्टमार्टम के बाद संजय शर्मा का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

संजय शर्मा (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!