हादसा… बाइक से टकराई स्कूटी, बुरी तरह चोटिल स्कूटी सवार रेफर

बाइक सवार दोनों लोगों को मामूली चोट लगी
अग्रिशमन टीम और बीडीसी सदस्य ने सड़क पर छटपटा रहे घायल को अस्पताल पहुंचाया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट में एक मंदिर के पास दो दोपहिए वाहनों में सीधी टक्कर में एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। चोटिल स्कूटी सवार को मौके से गुजर रहे फायर कर्मी और एक बीडीसी सदस्य ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जबकि दो अन्य बाइक सवारों को मामूली चोट लगी।
रविार सुबह करीब पौने बारह बजे एक स्कूटी और बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर से स्कूटी सवार दीपक चतुर्वेदी (लोहाघाट के सुंई गांव निवासी) बुरी तरह से चोटिल हो सड़क पर ही छटपटाने लगा।स्कूटी सवार सुंई निवासी दीपक चतुर्वेदी (45) गंभीर रूप से चोटिल हो गया और सड़क पर छटपटाने लगा। इसी दौरान दुर्घटना स्थल से गुजर रहा अग्रिशमन दल के सुनील जोशी, चंचल मेहरा और क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन कलोनी ने घायल को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल का इलाज करने वाली चिकित्सक डॉ. मानसी ने बताया कि घायल का दाया पांव फ्ैक्चर होने के अलावा सिर पर काफी गंभीर चोट है। प्राथमिक इलाज के बाद चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां से दीपक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं बाइक सवार मंच निवासी अशोक शर्मा और नीड़ के कमल सिंह को मामूली चोट आई है।
दुर्घटना की भनक लगते ही पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, पूर्व चेयरमैन गोविंद वर्मा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, प्रकाश राय आदि ने अस्पताल पहुंंच घायलों का हालचाल जाना। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

error: Content is protected !!