

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने वाल्मीकि समाज के टनकपुर के सदस्य मुनेश वाल्मीकि पर हमले का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की टनकपुर इकाई के अध्यक्ष सुरेश कुमार वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि 29 जून को टनकपुर के पत्रकार बाबू लाल यादव और उनके दो पुत्रों एवं बरेली से आए उनके कुछ लोगों ने वाल्मीकि समाज के मुनेश वाल्मीकि पर हमला किया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया गया। विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवाड़ के जरिए मुख्यमंत्री को वाल्मीकि समाज ने हमलावरों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। वहीं पत्रकार बाबू लाल यादव ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने नहीं, बल्कि उन प(बाबू लाल यादव) पर मुनेश और उनके कई साथियों ने हमला किया है। 29 जून को दोनों पक्षों ने मारपीट और अभद्रता करने आरोप लगाते हुए एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



