बृजनगर-आमखर्क की डेढ़ किलोमीटर सड़क का संयुक्त सर्वे शुरू हुआ
76 साल बाद हो रहा चार सेनानियों के गांव तक डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का काम
देवभूमि टुडे
चंपावत। सूखीढांग क्षेत्र के चार स्वतंत्रत संग्राम के सेनानियों के गांव आमखर्क में सड़क के निर्माण के लिए संयुक्त सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो फरवरी को वन विभाग और कार्यदाई एजेंसी ग्रामीण निर्माण विभाग ने बृजनगर से आमखर्क तक करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क के लिए संयुक्त सर्वे किया। इस गांव के निवासी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी का कहना है कि सड़क मार्ग के निर्माण में वन अड़चन नहीं होने से निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
महज 100 मीटर के हिस्से में ही छुटपुट पेड़ बताए गए हैं। सर्वे करने वाली टीम में उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी, वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन, डिप्टी रेंजर पुष्कर भट्ट, गिरीश जोशी, प्रियंका, अजय अधिकारी, ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ललित मोहन जोशी शामिल थे। इस मौके पर ग्रामीण नारायण दत्त चौड़ाकोटी, प्रकाश चौड़ाकोटी, अंबादत्त चौड़ाकोटी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने से न केवल लोगों की परेशानी दूर होगी, बल्कि बुजुर्ग और बीमार लोगों को कष्ट से भी आजादी मिलेगी।
सूखीढांग क्षेत्र का आमखर्क गांव चार सेनानियों (पंडित रामचंद्र चौड़ाकोटी, बेनीराम चौड़ाकोटी, पदमादत्त चौड़ाकोटी और बची सिंह राना) का गांव है, लेकिन आजादी के ७६ साल से अधिक बीतने के बाद भी यहां सड़क नहीं है। सड़क नहीं होने से बृजनगर से आमखर्क तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को डेढ़ किमी पैदल जाना पड़ रहा है। तीन जून 20223 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांव तक सड़क पहुंचाने का एलान किया। घोषणा के बाद सड़क के लिए धन मंजूर तो हुआ लेकिन सर्वेक्षण कार्य शुरू नहीं हुआ था। देरी को लेकर पिछले महीने सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। उनके इस अल्टीमेटम के बाद सर्वे शुरू हो गया है।