ई-डिस्ट्रिक गर्वनेंस सोसायटी की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
स्वास्थ्य, राजस्व और पूर्ति विभाग को समन्वय बनाने को कहा गया
20 मार्च तक बनाने होंगे बचे 50 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड
देवभूमि टुडे
चंपावत। आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति में सुधार लाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को कलक्ट्रेट में हुई ई-डिस्ट्रिक गर्वनेंस सोसायटी की बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने स्वास्थ्य विभाग को ये निर्देश दिए। 20 मार्च तक शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल को निर्देश दिए गए। इसके लिए ई-डिस्ट्रिक मैनेजर और जिला पूर्ति अधिकारी को समन्वय बना जिले के सभी 346 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही आशा कार्यकर्ता, एएनएम, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षकों की भी इसके लिए तैनाती की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंंह रावत ने 17 जनवरी को चंपावत के दौरे में जिले में आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति में सुधार लाने की हिदायत दी थी। जिले में अभी महज 50 प्रतिशत (1.26 लाख) आयुष्मान कार्ड ही बने हैं। आधार किट के संचालन और नेपाल सीमा से लगे चंपावत व लोहाघाट ब्लॉक में नागरिकों के आधार सत्यापन की प्रगति, भारत संचार निगम लिमिटेड के जरिए लोहाघाट विकासखंड के गांवों के संयोजन के हालात पर चर्चा हुई। डीएम ने बीएसएनल अधिकारियों को मोबाइल संयोजन में सुधार के लिए जिले में स्थापित 29 मोबाइल टावरों की खामी को 15 दिनों में दूर करने की हिदायत दी। साथ ही ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को ब्लॉक और तहसील स्तर पर ग्राम पंचायतों को जोडऩे के लिए बेहतर संयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक मे सीडीओ एसके सिंह, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, एसडीएम सौरभ असवाल, डीडीओ विम्मी जोशी, डीएसओ रवि सनवाल के अलावा टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी, लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट और बीएसएनएल के अधिकारी ऑनलान जुड़े थे।