सुपरफास्ट स्पीड से बनेंगे आयुष्मान कार्ड!…नौ हजार आयुष्मान कार्ड रोज बनेंगे तब पूरा होगा लक्ष्य सवा लाख कार्ड बने हैं, 25 जनवरी तक लक्ष्य पूरा करने के डीएम ने दिए हैं निर्देश स्वास्थ्य योजनाओं का हर व्यक्ति को मिले लाभ: डीएम

चंपावत। आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। डीएम नवनीत पांडे ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान ये सुनिश्चित करने को कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के व्यक्ति को भी अनिवार्य रूप से सभी सरकारी स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल सके। आयुष्मान कार्ड बनने से वंचित लोग और ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे कर 25 जनवरी तक सभी पात्र लोगों को इसका लाभ प्रदान कराया जाए। इसके लिए ग्राम प्रधानों के साथ सर्वे करते हुए सूची तैयार कर 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभी जिले में सवा लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। 1.34 लाख से अधिक कार्ड बनने बाकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल ने पीपीपी (प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन) के जरिए जिले में सेहत की तस्वीर की जानकारी दी। स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं का नियमित पंजीकरण, मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत नियमित रूप से जांच और परामर्श दिया जाए। साथ ही जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने की डीएम ने हिदायत दी। संस्थागत प्रसव में ढिलाई वाले केंद्रों में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा टीकाकरण, बाल पोषण सहित अन्य योजनाओं में भी किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। विभिन्न स्थानों में लगने वाले शिविर की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. सीएस भट्ट, डॉ. इंद्रजीत पांडेय, जिला अस्पताल के सीएमएस पीएस खोलिया, डॉ. मंजीत सिंह के अलावा विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!