सीएम धामी के लोहाघाट दौरे का खत्म होगा इंतजार… 11 फरवरी को होगा पहला दौरा

प्रशासन ने शुरू की तैयारी
डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा
पहली जनसभा, रोड शो, विभागीय स्टॉल, नारी शक्ति वंदन सहित कई कार्यक्रम होंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लोहाघाट का पहला दौरा अगले महीने फरवरी में होने की संभावना है। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 30 जनवरी को लोहाघाट के नगर पालिका सभागार में डीएम नवनीत पांडे ओर एसपी अजय गणपति ने प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों पर मंथन किया। बैठक में सुरक्षा, यातायात, वाहन पार्किंग व्यवस्था आदि पर चर्चा हुई। सीएम की जनसभा रामलीला मैदान में होगी।
डीएम ने बताया कि 11 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम लोहाघाट में प्रस्तावित है। इस मौके पर जनसभा, रोड शो, सरकारी विभागों की ओर से स्टॉल लगाने के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जीआईसी खेल मैदान में हेलीपैड बनाया जाएगा। हथरंगिया से रोड शो करते हुए सीएम नगर पालिका के नेहरू मैदान पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री विकास प्रदर्शनी का जायजा लेकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बाद में सीएम रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक में पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला माहरा, महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा, उपाध्यक्ष मोहित पाठक, बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख विनीता फत्र्याल, पूर्व चेयरमैन गोविंद वर्मा, सीडीओ एसके सिंह, एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट रिंकू बिष्ट आदि मौजूद थे।
दो विधानसभा सीट वाले इस जिले की चंपावत सीट का मुख्यमंत्री विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन लोहाघाट के लोगों को सीएम के पहले दौरे के लिए डेढ़ साल से अधिक वक्त का इंतजार करना पड़ा है।

error: Content is protected !!