साइबर ठगी…73 हजार का चूना लगा

शिकायत के बाद टनकपुर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में एक व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। युवक के बैंक खाते 73 हजार रुपए से अधिक का चूना लगा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर के मुख्य बाजार वार्ड नंबर 8 निवासी मोहम्मद दानिश सिद्दीकी पुत्र इरशाद हुसैन के बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से दो बार में 73318 रुपए निकाल लिए गए। पहली बार 25280 रुपए और दूसरी बार 48538 रुपए साफ हुए हैं। आरोप लगाया गया है कि ये रकम एक मोबाइल नंबर का उपयोग कर किसी शख्स ने निकाली। रुपए निकलने की भनक लगने के बाद मोहम्मद दानिश ने 25 अक्टूबर को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संगीता की धारा 318 के अंतगज़्त मोबाइल धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

error: Content is protected !!