
सीएम धामी ने शारदा कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा की, समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए
देवभूमि टुडे
चंपावत/खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित कैंप कार्यालय में शारदा कॉरिडोर विकास परियोजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को परियोजना के कार्यों को जनता की अपेक्षाओं एवं स्थानीय आस्था के अनुरूप करने के निदेश दिए। इस कॉरिडोर विकास परियोजना के जरिए 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पहचान के साथ समग्र विकास हो सकेगा। यह क्षेत्र धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं पर्यावरणीय दृष्टि से बेहतर बन सके। इस परियोजना करीब 3300 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री ने परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 38 प्रमुख कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। इन कामों में शारदा घाट का पुनर्विकास, सिटी ड्रेनेज प्लान, रणकोची माता मंदिर का पुनरुद्धार, बनबसा में हेलीपोर्ट का विकास, चूका से चल्थी माउंटेन बाइक ट्रेल निर्माण, बनबसा में अंतरराष्ट्रीय सीमा बाजार का विकास, श्रद्धा पथ नदी तट का सौंदर्यीकरण, शारदा रिवर फ्रंट के लिए मास्टर प्लान और एयरो स्पोट्र्स सुविधाओं का सृजन शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण एवं हस्तांतरण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही डिज़ाइन एवं ढांचा क्षेत्र की पारंपरिक संस्कृति एवं स्थापत्य शैली के अनुरूप तैयार करने को कहा गया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को क्षेत्र में स्थानीय कार्यालय स्थापित करने के भी निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्यों में तेजी आए।
सीएम ने बताया कि भविष्य में लोहाघाट के विवेकानंद सर्किट का विकास एवं मां वाराही धाम को स्पिरिचुअल ज़ोन के रूप में विकसित करने का भी काम किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र को डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में विकसित करने और सेना, पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के वीर शहीदों के सम्मान में शौर्य स्थल विकसित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, डीएम मनीष कुमार, सीडीओ डॉ. जीएस खाती,एडीएम केएन गोस्वामी, ऊधमसिंह नगर के डीएम नितिन सिंह भदौरिया सहित कई अधिकारी मौजूद थे।





