मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा दान: गर्वनर गुरमीत सिंह
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देहरादून में कार्यक्रम
श्रेष्ठ बीएलओ के रूप में ममता और राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता में शिक्षक त्रिलोक सिंह खाती पुरस्कृत
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। देहरादून में 25 जनवरी को हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा दान बताया। कहा कि इससे लोकतंत्र, राष्ट्र और समाज को मजबूती मिलती है। उन्होंने पहली बार मतदाता बने नौजवानों को मतदाता पहचान पत्र बांटने के अलावा अनिवार्य रूप से मतदान के लिए जागरूक किया। केंद्रीय निर्वाचन आयोग की थीम- वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे… से वोटरों को प्रेरित किया जा रहा है।
स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम के अंतर्गत लगे विभिन्न जिलों के स्टॉल का भी मुआयना किया। चंपावत जिले के स्टॉल की राज्यपाल ने प्रशंसा की। स्वीप गतिविधियों में युवाओं के लिए आयोजित यूथ इंगेजमेंट प्रोग्राम, कैंपस एंबेसडर की भूमिका, ईएलसी के जरिए युवा और भावी मतदाताओं तक पहुंच, वोटर फेस्टिवल के आयोजन, युवा जागरूकता संदेश आदि के साथ ही उपयोगी, लाभकारी और गुणवत्तायुक्त प्रचार प्रसार सामग्री की खूब सराहना हुई। राज्य स्तर पर आयोजित 14 वें राष्ट्रीय मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में स्वीप के नोडल अधिकारी जीवन कलौनी ने राज्यपाल को जिले में संचालित विशेष गतिविधियों की जानकारी दी। राज्यपाल ने हस्ताक्षर कर अभियान की सफलता के लिए शुभकामना दी। नोडल अधिकारी ने जिले की ओर से राज्यपाल और मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या को स्वीप बैग भेंट किए।
राज्यपाल ने जिले की श्रेष्ठ बीएलओ ममता को और सीईओ ने राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता शिक्षक त्रिलोक सिंह खाती को पुरस्कृत किया। स्वीप टीम में अनिल कुमार, नीरज पांडे, विपिन पंवार, रमेश जोशी और बालादत्त जोशी शामिल थे। चंपावत में इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में 3796 (2102 युवक और 1694 युवतियां) वोटर पहली बार वोट डालेंगे।