वोटरों को बांटने ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने दबोची

चंपावत के तल्लादेश क्षेत्र से 16 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देवभूमि टुडे
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में मतदान से दो दिन पूर्व चंपावत के तल्लादेश क्षेत्र से बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई। चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाई जा रही 16 पेटी अंग्रेजी शराब (144 बोतल और 192 क्र्वाटर) पुलिस ने दबोच ली। शराब बरामद करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आज 25 जुलाई को पुलिस ने तामली के प्रभारी बृजमोहन राणा के निर्देशन में चेकिंग के दौरान पुलिस की मंच चौकी से एक टैक्सी से शराब संग एक व्यक्ति को दबोचा।
पुलिस के मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक तामली थाने के अंतर्गत मंच गांव से नीरज सिंह (26) से एक बोलेरो जीप में 16 पेटी अंग्रेजी शराब (144 बोतल और 192 क्र्वाटर) बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही तामली थाने में आबकारी अधिनियम मे अभियोग दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक ललित पांडेय के नेतृत्व में शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत, हेड कांस्टेबल ललित जोशी, कृष्णा, कांस्टेबल कैलाश सिंह, मोहन सिंह और पीआरडी कर्मी दिलेराम जोशी शामिल थे।

error: Content is protected !!