बीमा योजनाओं के लिए आवेदन करने के साथ बैंकिंग सुविधाओं के लाभ भी बताए गए
एसबीआई की टनकपुर शाखा की ओर से लगाया गया था शिविर
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्रधानमंत्री जनमन योजना में शामिल आदिम जनजाति बहुल गांव खिरद्वारी में लोगों को बैंकिंग सुविधा से जोडऩे की कवायद तेज हो गई है। बृहस्पतिवार को भारतीय स्टेट बैंक की टनकपुर शाखा के सहयोग से शिविर लगाकर वनराजि समुदाय को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया। लीड बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल ने बताया कि वनराजि समुदाय के लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोडऩे के साथ ही बैंक सुविधा के लाभ बताए गए।
शाखा प्रबंधक कालो सिंह बोनाल ने बताया कि शिविर में 37 व्यक्तियों के बचत खाते खोलने के लिए आवेदन पत्र भरे गए। इसके अलावा 30 ग्रामीणों को रूपे कार्ड जारी किए गए। साथ ही 30 व्यक्तियों का प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए नामांकन भी कराया गया। शिविर के संचालन में ग्राम प्रधान सचिन बोहरा के अलावा जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने सहयोग किया। सड़क से 12 किलोमीटर दूर खिरद्वारी गांव को पीएम जनमन योजना से जोड़ विकास योजनाओं के साथ सभी आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।