लोहाघाट विधायक प्रतिनिधि ने किया गुरिल्लाओं के आंदोलन का समर्थन

नौकरी, पेंशन और मृतकाश्रितों को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर 29 जनवरी से लोहाघाट में हो रहा धरना
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन का आंदोलन कड़ाके की ठंड के बावजूद जारी है। 29 जनवरी से जारी आंदोलन को सोमवार को लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा ने गुरिल्लों को समर्थन दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष ललित बगौली का कहना है कि डेढ़ दशक से अधिक बीतने के बावजूद उनकी लगातार अनदेखी हुई है। इस बार संगठन मजबूती से मांगों की लड़ाई लड़ेगा।
प्रशिक्षण प्राप्त गुरिल्लों को नौकरी देने, सेवा की उम्र पार कर चुके गुरिल्लों को पेंशन और मृतक गुरिल्लों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर संगठन लोहाघाट में धरने पर है। धरना स्थल पर प्रताप सिंह, शिवदत्त जोशी, माधो सिंह, ईश्वरी दत्त शर्मा, लक्ष्मी देवी, अमर राम, दीवान सिंह, राधिका देवी, महेश चंद्र, ललित मोहन, गंगा राम, कृष्णराम, प्रकाश सिंह बिष्ट, पदमा देवी आदि मौजूद थे। प्रदेश में 19 हजार से अधिक एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला स्वयंसेवक हैं। इनमें से ९५० से अधिक गुरिल्ला चंपावत जिले के हैं।

error: Content is protected !!