
चंपावत के मल्ला कफल्टा गांव की बुजुर्ग महिला को डोली से 4 किमी दूर सड़क तक पहुंचाया
इलाज के बाद रात को वापस घर ले गए
देवभूमि टुडे
चंपावत। रोड की कमी दर्द दे रही है। बीमार लोगों को भी और बीमारों को डोली के सहारे सड़क तक पंहुचाने वालों को भी। हालिया वाकया सीमांत तल्लादेश के मल्ला कफल्टा गांव का है। बुजुर्ग महिला को अस्पताल लाने के लिए 4 किमी डोली के साथ सड़क पर लाए और फिर अस्पताल में इलाज के बाद रात को डोली के सहारे वापस घर भी ले गए। चिंता पैदा करने वाली ये तस्वीर चमकदार जिले चंपावत के स्थापना दिवस 15 सितंबर की है।
मल्ला कफल्टा गांव की तिलोका देवी (72) की तबीयत सोमवार को बिगड़ी। इलाज के लिए ग्रामीण उन्हें सोमवार पूर्वाह डोली से उबड़-खाबड़ रास्तों के जरिए 4 किलोमीटर दूर सड़क तक चतुरबोट लाए। सीध चढ़ाई वाले इस रास्ते को पार करने में 2 घंटे लगे। और फिर चतुरबोट से वाहन के जरिए चंपावत पहुंचाया। एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद महिला को इसी तरह चतुरबोट से वापस घर पहुंचाया।
ग्राम प्रधान निशा महर, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा जोशी, राम सिंह, जीत सिंह, श्याम सिंह, सुंदर सिंह, नंदन सिंह, कमल सिंह आदि ने कहा कि गांव तक रोड नहीं होना उनकी तकलीफों को बढ़ा रहा है। सड़क की मांग कह बार कर चुके हैं, लेकिन कुछ हुआ नहीं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गांव तक सड़क पहुंचने की मांग की है।

