
चंपावत नगर क्षेत्र में खुली रेलिंग से गिरा साइकिल सवार पांचवीं का छात्र हर्षित अधिकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत हैप्पी वैली स्कूल का साइकिल सवार एक छात्र रेलिंग विहीन पुलिया से गिरकर चोटिल हो गया। जख्मी छात्र को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से छात्र को हायर सेंटर रेफर किया गया।
चंपावत के जूप में रहने वाला (मूल रूप से बाराकोट निवासी) हर्षित अधिकारी पुत्र पंकज सिंह अधिकारी 11 सितंबर की शाम को साइकिल से खर्ककार्की क्षेत्र की रेलिंग विहीन पुलिया से गुजर रहा था। इसी बीच संतुलन बिगड़ने से साइकिल रेलिंग विहीन पुलिया से नीचे लुढ़क गई। हर्षित को जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद चोटिल छात्र की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया। चंपावत के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल ने चंपावत नगर क्षेत्र की रेलिंग विहीन पुलियाओं में सुधार करने की मांग की है। वहीं डीएम मनीष कुमार ने नगर क्षेत्र की सभी रेलिंग विहीन पुलियाओं को तुरंत ठीक करने के नगर पालिका के ईओ को निर्देश दिए हैं।

