

9 जून से शुरू हो 3 दिन तक चलेगा मेला, मुख्य मेला 10 जून को
SDM नितेश डांगर ने मेले की तैयारी बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। रीठा साहिब गुरुद्वारा के जोड़ मेले की सभी तैयारी 30 मई तक पूरी करनी होगी। पाटी की SDM नितेश डांगर ने 21 मई को यहां गुरुद्वारे में अधिकारियों की बैठक में ये आदेश दिए। रीठा साहिब गुरुद्वारा को जाने वाली रोड के अलावा टांण-रीठा साहिब सड़क को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने कहा कि मेले में सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। जल पुलिस और महिला पुलिस कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। रीठा साहिब गुरुद्वारे के पास सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े नहीं होंगे। ARTO मनोज बगोरिया ने बताया कि यातायात सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग टनकपुर से रीठा साहिब के बीच 150 किलोमीटर क्षेत्र में नियमित रूप से चेकिंग करेगा।
SDM ने खराब रास्तों को ठीक करने और पार्किंग की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए गए। परेवा के कलौता में कार पार्किंग होंगी। रीठा साहिब-नानकमत्ता के बीच दो बस सेवा चलाने के लिए निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, यातायात, पार्किंग व्यवस्था, अस्थाई शौचालय सहित सफाई पर चर्चा हुई। गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम ङ्क्षसह और नानकमत्ता के बाबा तारा सिंह ने कहा कि मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सभी जरूरी व्यवस्था को समय पर पूरा करने का आग्रह किया। 9 जून से शुरू होने वाले तीन दिनी जोड़ मेले में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मुख्य मेला 10 जून को होगा। मेले का समापन 11 जून को होगा। जोड़ मेले में पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
जिला पंचायत के अभियंता अनिल रावत, जल संस्थान के EE विलाल युनूस, दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी, रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, भिंगराड़ा के वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया, ACMO डॉ. बलवीर सिंह, ऊर्जा निगम के JE बसंत बल्लभ गहतोड़ी, सीएनडीएस JE दिनेश भट्ट, सिंचाई विभाग के JE राम नरेश, चेतन ओली आदि मौजूद थे।
ये निर्णय लिए गए:
1. सफाई के लिए अस्थाई शौचालयों के अलावा पर्यावरण मित्रों की तैनाती की जाएगी।
2. 32 सीटर से अधिक की बस को मेले में आने की इजाजत नहीं होगी।
3 बाइक और कार की अस्थाई पार्किंग बनाई जाएगी।
4. खराब रास्तों को 30 मई तक दुरस्त कराया जाएगा।
5. पेयजल, रसोई गैस सिलिंडर, लकड़ी और दूध की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
6. एंबुलेंस की तैनाती के अलावा स्वास्थ्य विभाग मेला अवधि में चिकित्सा शिविर लगाएगा।
गुरु नानक जी के चमत्कार की धरती है रीठा साहिब:
रीठा साहिब का मशहूर गुरुद्वारा समूचे लधिया क्षेत्र को आध्यात्मिक बुलंदी देता है। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की साधना और चमत्कारों का समागम रही है रीठा साहिब की धरती। 1505 में खुद गुरु नानक जी यहां पधारे थे। गुरु जी के आध्यात्मिक चमत्कार के बाद यहां के कड़ुवे रीठे मीठे हो गए थे। और यही रीठे प्रसाद में गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को दिए जाते हैं।


