चंपावत राजकीय डिग्री कॉलेज में एनएसएस शिविर में योगासान का प्रदर्शन किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। योग केवल शरीर और मस्तिष्क के सामथ्र्य को ही नहीं बढ़ाता है, बल्कि मन की शांति के लिए भी रामबाण है। चंपावत राजकीय पीजी कॉलेज के चौड़ासेठी पंचायतघर में आयोजित एनएसएस शिविर में योग गुरु राजेंद्र गहतोड़ी ने ये बात कही। उन्होंने योगासान का प्रदर्शन कर योग करने के मंत्र बताए। कहा कि रोगों से बचाव और तनावमुक्ति के लिए योग बेहद मददगार है। डिग्री कॉलेज के एनएसएस शिविर के दूसरे सत्र में रेडक्रास की अवधारणा की जानकारी दी गई। शिविर में बौद्धिक सत्र के अलावा श्रमदान भी किया गया।