
20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने देवी के दर्शन किए
उम्दा काम के लिए सम्मानित हुए अधिकारी-कर्मी
बेहतर सुविधाओं के लिए बन रही कार्ययोजना: डीएम नवनीत पांडे
मंदिर समिति के स्वयंसेवक करेंगे मेला संचालन में सहयोग: अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला विधिवत संपन्न हुआ। ठुलीगाड़ में 15 जून की शाम को डीएम नवनीत पांडे ने मेले का औपचारिक समापन किया। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकारी मेला पूरा होने के बाद भी अगले 5 दिन तक जरूरी व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में धाम के विकास और आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए लगातार काम किया जा रहा है। पार्किंग निर्माण, संचार सुविधा सहित सभी बुनियादी कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
समापन मौके पर मंदिर समिति ने अधिकारी-कर्मियों सहित मेले में बेहतरीन काम करने वालों का स्वागत किया। बताया गया कि 15 मार्च से शुरू हो 93 दिनों तक चले सरकारी मेलावधि में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि मेला निपटने के बाद अब समिति स्वयंसेवकों के जरिए श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाओं को देने के लिए काम करेगी। पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन पांडेय के संचालन में हुए समापन समारोह में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एसडीएम अल्केश नौडियाल, सीओ वंदन वर्मा, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह बिष्ट, तहसीलदार जगदीश गिरी, मंदिर समिति के सचिव सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, नेत्रबल्लभ तिवारी, सुरेश महर, आनंद महर आदि मौजूद थे।


