मोबाइल नेटवर्क की रेंज बढ़ाओ…CM को भेजा ज्ञापन

पूर्णागिरि मार्ग के गांवों में मोबाइल सुविधा के विस्तार की ग्रामीणों ने मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित गांवों में मोबाइल नेटवर्क अक्सर गायब हो रहे हैं। कमजोर नेटवर्क से परेशान क्षेत्र के लोगों ने आज 14 जुलाई को CM कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि पूर्णागिरि मार्ग पर ऊचौलीगोठ, बूम, गैडाख्याली, चिलियाघोल आदि क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क बेहद कमजोर है। सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महर का कहना है कि क्षेत्र के मोबाइल टावर में नेटवर्क की रेंज एकदम कम है। जिस वजह से इंटरनेट तो दूर लोगों को ठीक से बात करना भी मुश्किल हो रहा है। स्कूली बच्चों की पढ़ाई से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के नागरिकों ने नया मोबाइल टावर लगवाने के साथ ही वर्तमान में लगे निजी मोबाइल टावर की रेंज को बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महर, बची नाथ महर, सुरेश सिंह महर, केशव सिंह, केदार सिंह, अंकित, नरेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!