27 फरवरी की सुबह गोली लगने से वन बीट अधिकारी हरीश चंद्र जोशी की हुई थी मौत
मौत को पुलिस मान रही आत्महत्या लेकिन परिजन संदिग्ध मानते हुए कर रहे मामले की जांच
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सेनापानी रेंज के कलोनिया के मृत वन बीट अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने अवैध तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि अवैध तमंचा रखने के आरोप में आम्र्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत केस किया गया है।
हल्द्वानी वन प्रभाग के सेनापानी रेंज के कलोनिया चौकी में तैनात वन बीट अधिकारी हरीश चंद्र जोशी (35) का शव 27 फरवरी की सुबह कलोनिया के सरकारी आवास में मिला था। नैनीताल जिले के चोरगलिया के निवासी हरीश चंद्र जोशी अविवाहित थे और इसी साल अप्रैल में उनकी शादी होनी थी। गोली लगने से हुई मौत को पुलिस आत्महत्या मान रही है। जबकि परिजन मौत को संदिग्ध मा्रनते हुए मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।