मुख्यमंत्री धामी को गार्ड ऑफ ऑनर देंगी 90 महिला कर्मी


लोहाघाट में 11 फरवरी को आएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी
संग्ज्यू 2024 सहित कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम
प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक में लिया तैयारियों का जायजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 11 फरवरी को लोहाघाट के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया। सीएम संग्ज्यू 2024 कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने वाले इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई। हेलीपैड में सीएम को पीआरडी, एनसीसी और होमगार्ड की 90 महिलाएं गार्ड ऑफ ऑनर देंगी। स्वागत के लिए सड़क की दोनों तरफ भी महिलाएं होंगी।
संग्ज्यू कार्यक्रम के अलावा सीएम रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही रोड शो भी करेंगे। रोड शो वाले रास्ते में सरकारी योजनाओं से संबंधित होर्डिंग, फ्लैक्सी लगेगी। संपर्क मार्ग, जीआईसी के अस्थाई हेलीपैड की मरम्मत, सौंदर्यीकरण करने के लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम क्षेत्र में पांच सांस्कृतिक और तीन छोलिया दल पारंपरिक वेशभूषा में लोककला का प्रदर्शन करेंगे। सुरक्षा, यातायात, वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए पुलिस और परिवहन विभाग को समन्वय करने को कहा गया। पशुपालन, उद्यान, कृषि, ग्राम्य विकास सहित कई विभागों के शानदार स्टॉल लगाए जाएंगे। शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम शिशु मंदिर में होंगे। इसके लिए अधिकारियों से तैयारी पूरी करने को कहा गया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीडीओ एसके सिंह, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल केएस बृजवाल, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, एसडीएम रिंकू बिष्ट, एपीडी विम्मी जोशी, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ अशोक अधिकारी, सीवीओ डॉ. वसुंधरा गब्र्याल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!