चंपावत में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दिवस की तैयारी पूरी
एसएसबी परिसर में पहली बार बनेगा पोलिंग बूथ
जिले में 270 बूथों में पोलियो खुराक देने के बाद मैदानी क्षेत्रों में छह और पहाड़ में दो दिन तक घर-घर पोलियो पिलाई जाएगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में पांच साल तक के 24990 शिशुओं को तीन मार्च को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई जाएगी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिक्षण दिवस की तैयारी बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि पांच साल तक का एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। सभी संबंधित विभागों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए वैक्सीन सहित सभी बंदोबस्त पूरे करने की हिदायत दी गई। पहली बार एसएसबी परिसर में भी पोलिंग बूथ बनाया जाएगा।
पोलियो वैक्सीन को फ्रीजर में रखने के लिए बिजली के वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया। शिक्षा, बाल विकास, पुलिस, पंचायती राज आदि विभाग स्वास्थ्य महकमे को सहयोग करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल में बताया कि जनपद में पांच साल तक के 24990 शिशु हैं। सबसे ज्यादा 7202 शिशु जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में हैं। इसके अलावा चंपावत में 6144, लोहाघाट में 6398, पाटी में 3463 और बाराकोट में 1783 बच्चों को पोलिया पिलाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि हर विकासखंड के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए है। तीन मार्च को राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दिवस पर जिले में बनाए गए 270 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में चार व पांच मार्च को घर-घर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जबकि मैदानी क्षेत्रों में चार मार्च से नौ मार्च तक घर-घर जाकर शिशुओं को पोलियो का सेवन कराया जाएगा। बैठक में एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे, डॉ. कुलदीप यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसी पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरपी बिष्ट, जिला पंचायतराज अधिकारी रामपाल सिंह आदि मौजूद थे।