मंगलवार से तीन दिन तक बंद रहेंगे मैदान के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र


कड़ाके की ठंड के चलते चंपावत जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
देवभूमि टुडे
चंपावत। मंगलवार से तीन दिन तक चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्रों के इंटर तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। शिक्षण संस्थानों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि मौसम विभाग के शीत लहर के पूर्वानुमान के चलते प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है। लेकिन शिक्षणेत्तर कार्यों के मद्देनजर शैक्षणिक और मिनिस्ट्रीयल कर्मियों को स्कूल आना होगा। इस आदेश के बाद जिले के घाटी वाले क्षेत्रों के विद्यालय ही खुले रहेंगे।
खंड शिक्षाधिकारी भारत जोशी ने बताया कि टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के आमबाग और चंदनी संकुल के अंतर्गत आने वाले एक से इंटर तक के सभी शिक्षण संस्थान 23 जनवरी से 25 जनवरी तक बंद रहेंगे। चंपावत का 22 जनवरी का अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तीन डिग्री सेल्सियस रहा।

error: Content is protected !!